Haridwar Kumbh में कोरोना का प्रहार, श्रद्धालुओं में मचा हाहाकार! | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 03 Apr 2021 10:42 PM (IST)
हरिद्वार कुंभ में लगा कोरोना का ग्रहण . कृष्ण आश्रम में सात साधु संतों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन साधुओं को आइसोलेट किया गया है.महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना दहशत बन गया है . गाइडलाइन जारी हो चुकी है पर जिन लोगों पर इनको पालन करने का जिम्मा है वो खुद इनकी धज्जियां उदा रहे हैं. देखिये रिपोर्ट