Corona ने Haridwar Mahakumbh की रौनक को किया डिस्टर्ब ! | Mudde Ki Baat
ABP News Bureau | 01 Apr 2021 10:42 PM (IST)
हरिद्वार में आस्था के महाकुंभ की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है. हर की पैड़ी पर गंगा आरती के साथ महाकुंभ की शुरुआत की गई. जहां कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उतने श्रद्धालु तो नहीं पहुंचे जितने की उम्मीद थी, लेकिन जो भी भक्त पहुंचे हैं. वो यहां पर किए गए इंतजामों से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, पुजारियों का भी कहना है कि कोरोना की वजह से कुंभ की छटा वैसी नहीं है, जैसी देखने को मिला करती थी.