किसान मना करता रहा, साहब ने दबोच लिया...पराली जलाने को लेकर क्या ऐसे समझाएंगे आप| Mudde Ki Baat | ABPGanga
ABP Ganga | 06 Nov 2020 10:52 PM (IST)
फिजां में इन दिनों अगर आप भी धुआं धुआं महसूस कर रहे हैं और आपको लगता है कि ये धुंध नहीं है, तो जाहिर है कि आपके शक के दायरे में किसान ही आएंगे. अक्टूबर और नवंबर के आते ही इन दिनों फिर एक मुद्दा बड़ा हो चला है. वो मुद्दा है पराली जलाने को लेकर. जिसे लेकर प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है और प्रशासन की इस सख्ती में किसानों के बदसलूकी के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने भी चेतावनी दी है.