विदेशी थाली तक पहुंचा UP में उगने वाला काला नमक चावल | Siddharthnagar | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 22 Jan 2021 12:00 AM (IST)
योगी सरकार की नीतियों ने एक बड़े बदलाब को जन्म दिया है. जिसका असर दिखने लगा है. सिद्धार्थनगर के खेतों में उगने वाला काला नमक चावल देश ही नहीं बल्कि विदेशी थाली तक पहुंच चुका है और इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. वाराणसी में टीएफसी में उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है.