BJP विधायक Manju Tyagi ने गुस्से में कई बार पटक दी कुर्सी| Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 23 Oct 2020 11:24 PM (IST)
अधिकारियों पर सरकार की नीतियों को अमल में लाने का जिम्मा होता है और जब इसमें कोताही होती है तो सवाल सीधे सरकार पर उठते हैं. फिर चाहे वो मसला कानून व्यवस्था का हो या फिर किसानों का. यही वजह है कि अधिकारियों पर अंकुश लगाने के मकसद से अब विधायकों ने भी परेड करनी शुरू कर दी है, ताकि सरकार की बदनामियों को रोका जा सके.