Akhilesh के बुलडोजर वाले बयान पर BJP ने छोड़े तीखे सियासी तीर| Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 10 Jan 2021 12:12 AM (IST)
सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान पर यूपी की सियासत गरम हो गई है. बीजेपी नेताओं ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए तीखे हमले किए हैं. अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है और अखिलेश पर हताशा में होने का भी आरोप लगाया है.