SO के खिलाफ, CO मांगे इंसाफ...कहीं दूसरा बिकरू न बन जाए!| Mudde Ki Baat | ABPGanga
ABP Ganga | 07 Oct 2020 11:01 PM (IST)
कानपुर के कुख्तात गैंगस्टर विकास दुबे केस में पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों के जवाब साफ नहीं हुए हैं. अब एक बार फिर एक और सीओ ने अपने मातहत को लेकर सवाल उठाए हैं. बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा ने लगातार चौबेपुर एसओ की करतूतों की खबर आला अधिकारियों तक पहुंचाई थी. जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ा था.अब लोनी में तैनात रहे सीओ ने थाने के एसओ पर संगीन आरोप लगाए हैं.