Barabanki के DM ने कर दिखाया ऐसा काम, जिसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे आप | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 02 Jan 2021 11:45 PM (IST)
बात कलेक्टर के मिशन कल्याणी की. कहते हैं कि मीलों का सफर हो या चंद फासलों का. शुरुआत हमेशा पहले कदम से होती है, लेकिन कई बार लोग जिंदगी गुजार देते लेकिन पहला कदम नहीं बढ़ा पाते, लेकिन अगर आपको एक मार्ग दर्शक मिल जाए, तो बड़ी से बड़ी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है. ऐसी ही एक मिसाल पेश की है बाराबंकी के जिलाधिकारी आर्दश सिंह ने, जिन्होंने दम तोड़ती कल्याण नदी को फिर से अस्तित्व में ला दिया है.