बाहुबली Ateeq Ahmad को Yogi ने दी 20 करोड़ की चोट | Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 25 Jan 2021 11:36 PM (IST)
अब बात अतीक की आफत हुए इजाफे की... बाहुबली अपराधियों पर सीएम योगी का हंटर लगातार जारी है... ऑपरेशन नेस्तानाबूत के जरिए लगातार अपारधियों पर नकेल कसी जा रही है... और अब इसी ऑपरेशन के जरिए बाहुबली अतीक अहमद की प्रयागराज में कई बड़ी संपत्ति को कुर्क किया गया है... अतीक पर कुर्की की यह कार्रवाई उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत की गई है..... ये इस साल में ऑपरेशन नेस्तानाबूत के तहत अतीक अहमद पर की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है...