एंबुलेंस में तड़पता मरीज, पर खुद बीमार है एंबुलेंस | Ferozabad | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 07 Dec 2020 12:03 AM (IST)
चल यार धक्का मार, ये गाना को अच्छा था लेकिन इसी गाने से जुड़ी जो तस्वीरें फिरोजाबाद से सामने आई हैं. वो हमें शर्मसार कर रही हैं क्योंकि यहां पर धक्का किसी गाड़ी को नहीं बल्कि ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी एंबुलेस को लगाना पड़ा. उस एंबुलेंस को जिसमें मरीज सवार था. आप खुद देखिए कि कैसे स्वास्थ्य महकमे की एंबुलेंस की वेंटिलेटर पर है. ऐसे में इससे जाने वाले मरीज का क्या हश्र हो सकता है. ये आपको बताने की जरुरत नहीं है.