Akhilesh-Shivpal Meet: 40 मिनट की मुलाकात में 5 साल पुराने सारे गिले-शिकवे साफ! | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 16 Dec 2021 09:51 PM (IST)
मुद्दे की बात और आज बात अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की उस मुलाकात की. जिससे सपा और प्रसपा ने 22 का विजयी संदेश दे दिया है, क्योंकि चाचा और भतीजे के बीच जमी 5 साल पुरानी बर्फ पिघल गई है. मतलब जिस गठबंधन का इंतजार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रसवा के कार्यकर्ता लंबे समय से कर रहे थे. वो हो गया है, इस गठबंधन से समाजवादी पार्टी और प्रसपा के कार्यकर्तओं में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि जब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव मुलाकात कर रहे थे. वहीं बाहर इन दोनों के समर्थक चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.