Akhilesh-Jayant Meerut Rally: होने जा रही है पश्चिमी यूपी का पारा गरमाने वाली रैली!
ABP Ganga | 06 Dec 2021 11:03 PM (IST)
आज बात मेरठ में होने वाली उस महारैली की... जिसपर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है... क्योंकि पहली बार अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक साथ एक मंच से रैली करने वाले हैं.... जाटलैंड में होने वाली ये रैली पश्चिमी यूपी के सियासी समीकरण को बदलने वाली बताई जा रही है... क्योंकि 2017 में भाजपा ने इसी पश्चिम को फतेह कर लखनऊ जीता था... लेकिन इस बार अखिलेश और जयंत मिलकर भाजपा को चुनौती देने जा रहे हैं... लेकिन इस चुनौती में कितना दम है... ये इस रिपोर्ट में देखिए.