NGT की चेतावनी नहीं आई काम, दिवाली की अगली सुबह दम घोंटने वाला माहौल | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 15 Nov 2020 11:36 PM (IST)
दिवाली ने इस बार दम निकाल दिया. दिवाली के बाद जब सुबह हुई तो कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं. दिवाली के एक दिन बाद सूबे की आबोहवा इस कदर जहरीली हो गई कि लोगों को सांस में भी दिक्कतें पेश आने लगीं. कई शहरों में दिवाली पर हुई आतिशबाजी की वजह से हालात बेहद खराब दिखाई दिए.