Agra Police का Help Box करेगा मदद, बस बटन दबाइये और मदद पाइये | ABP Ganga
ABP Ganga | 31 Dec 2020 12:58 AM (IST)
बटन दबाओ, मदद हाजिर. जी हां आगरा में कानून व्यवस्था में और सुधार करने के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है. जिसमें आगरा के अलग अलग चौराहों पर हेल्प बॉक्स लगाए गए हैं. जिसमें लगा एक पैनिक बटन दबाते ही हाजिर होगी मदद और सामने होंगे पुलिसवाले.