हिजाब विवाद से जल रहा कर्नाटक का शिवमोगा, RAF तैनात, धारा 144 लागू | मातृभूमि | 21.02.2022
ABP News Bureau | 21 Feb 2022 05:18 PM (IST)
कर्नाटक के शिवमोगा में हिजाब के खिलाफ बोलने पर एक युवक की हत्या का आरोप है. कर्नाटक वही राज्य है जहां से हिजाब का मुद्दा यूपी चुनाव तक आया है. अब हत्या के बाद वहां कई इलाकों में हिंसा हुई है. हालात कर्फ्यू जैसे हैं. स्कूल कॉलेज भी दो दिन तक बंद किए गए हैं. दो आरोपी गिरफ्तार किए गये हैं.