महारानी को आखिरी विदाई! वेलिंगटन आर्च तक निकाली गई पैदल शव यात्रा
ABP News Bureau | 19 Sep 2022 06:54 PM (IST)
महारानी का ताबूत वेलिंगटन आर्च पहुंच गया है. यहां परेड शाही सलामी देगी और रथ के विंडसर और महारानी के अंतिम संस्कार के लिए रवाना होने से पहले ब्रिटिश राष्ट्रगान बजाया जाएगा. इसके जाने के बाद, किंग और क्वीन कंसोर्ट, वेल्स के राजकुमार और राजकुमारी और शाही परिवार के अन्य सदस्य कार से निकल जाएंगे. जुलूस निकलने के बाद, वेस्टमिंस्टर में घंटियां बजेंगी.