खरगोन में तीन दिन के कर्फ्यू के बाद मिली दो घंटे की छूट, जरूरी सामान लेने उमड़ी महिलाओं की भीड़
ABP News Bureau | 14 Apr 2022 05:46 PM (IST)
खरगोन (Khargone) में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू के चौथे दिन दो घण्टे के लिए छूट का ऐलान किया गया है. क्षेत्र के कमिश्नर डॉ पवन शर्मा के बयान के बाद कर्फ्यू में राहत के लिए कलेक्टर खरगोन ने शहर में आज सुबह 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील के आदेश दिए. छूट सिर्फ किराना, सब्जी दूध और मेडिकल के लिए रही. छूट के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं अपने नजदीकी किराना दुकान से समान खरीदने के लिए पहुंचीं. इसके लिए नगर पालिका और राजस्व अधिकारियों ने व्यवस्था बनाई.