Kolkata Doctor Case : कोलकाता कांड की अनसुलझी गुत्थी! Sanjoy Roy | Breaking | R. G. Kar College
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Aug 2024 09:07 PM (IST)
कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के इंसाफ को लेकर छिड़ी जंग की...देशभर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है...तो साथ ही दरिंदगी के हर पहलू को सुलझाने के लिए CBI का एक्शन भी तेज है...और इस एक्शन पर सियासी रिएक्शन आने लगे हैं...कोलकाता में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सियासत चरम पर है...आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से CBI की ताबड़तोड़ पूछताछ...सेमिनार हॉल के पास तोड़फोड़ पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला...CBI सूत्रों का दावा- संदीप घोष और पीड़ित परिवार के बयान भी मैच नहीं...