Uddhav Thackeray ने बागियों से की अपील, बैठकर भ्रम दूर करने को कहा | Matrabhoomi
ABP News Bureau | 28 Jun 2022 06:04 PM (IST)
महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. शिवसेना की विरासत को लेकर जंग जारी है. वहीं सरकार पर भी संकट है. वैसे तो विधायकों के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने के लिए तैयार थे, पर इस बड़े नेता ने उनसे मुलाकात कर उद्धव को रोक दिया. अब आलम ये है कि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले मंगलवार तक महाराष्ट्र की राजनीति का फैसला हो जाएगा यानि किसकी सरकार बनेगी ? कौन होगा CM ? इन सब सवालों का जवाब जनता को मिल जाएगा