देश के दुश्मनों को खल्लास करेगा SIG Sauer, जानिए- इन Rifle की खूबी
एबीपी न्यूज़ | 15 Mar 2021 07:00 PM (IST)
उत्तराखंड में रानीखेत का चौबटिया के जंगलों में आजकल एक हथियार की आवाज़ खूब गूंज रही है, भारतीय सेना को करीब बीस साल बाद ऐसा हथियार मिला है, जिससे आतंकी सीधे शूट टू किल होंगे, उज़्बेकिस्तान के जवानों के साथ, भारतीय सेना के जवान इसी हथियार के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं.