Afghanistan से भारतीयों की घर वापसी, 150 लोगों को लेकर Hindon पहुंचा विमान | Matrabhoomi
ABP News Bureau | 17 Aug 2021 05:37 PM (IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद आज काबुल से 150 भारतीय वतन लौट आए हैं...सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब वायुसेना का C-17 विमान काबुल से भारतीयों को लेकर गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंच... खाना खिलाने के बाद इन लोगों को हिंडन एयरबेस गाजियाबाद लाया जा रहा है