Ukraine और Russia के बीच शांति वार्ता शुरू, जंग के बीच Belarus Border पर हो रही है बातचीत
ABP News Bureau | 28 Feb 2022 05:36 PM (IST)
बेलारूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल से बैठक के दौरान कहा, "डियर फ्रेंड्स, बेलारूस के राष्ट्रपति ने मुझे आपका स्वागत करने और आपके काम को जितना हो सके उतना आसान करने को कहा है. क्योंकि इस बात पर प्रेज़िडेंट जेलेंस्की और पुतिन दोनों समहत हैं, इसलिए आप खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. ये हमारा पवित्र कर्तव्य है.