Delhi में Lockdown लगते ही शुरू हुआ पलायन का दौर, प्रवासी मजदूरों का फिर छलका दर्द | Matrabhumi
ABP News Bureau | 20 Apr 2021 05:09 PM (IST)
पिछले साल जैसी मुसीबत इस बार ना झेलनी पड़े, पिछले साल जैसा दर्द इस बार ना सहना पड़े, इसलिए लोग पहले ही अपने घर वापस चले जाना चाहते हैं, दिल्ली के स्टेशनों पर इस वक्त हजारों की भीड़ है, सबकी बस एक ही चाहत है, किसी तरह ट्रेन मिल जाए, और ये तब है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजीरीवाल कह चुके हैं कि किसी को भी दिल्ली से जाने की जरूरत नहीं है.