Matrubhoomi: एक और कथावाचक की पीटाई...पहले 'यादव' और अब 'ब्राह्मण' पर कहर | Etawah kathavachak pitai
बात उत्तर प्रदेश में कथावाचकों की जाति को लेकर हों रही जंग की.. इटावा में कथावाचक की पिटाई का मामला अभी शांत नहीं हुआ था...कि इटावा से ही एक कथावाचक की पिटाई का मामला सामने आया है.....21 जून को इटावा के दादरपुर में दो कथावाचक की पिटाई हुई थी..कथावाचकों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी जाति छिपाई..... कथावाचक यादव जाति के थे... उनके दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड मिले थे. ये मुद्दा सियासी बना और ब्राह्मण Vs. यादव की सियासी बयानबाजी शुरू हो गई.. .. लेकिन इस घटना के 4 दिन पहले इटावा मेें ही.. जसवंत नगर क्षेत्र में ऐसा ही मामला हुआ था.. उसका वीडियो अब सामने आया है.. दरअसल जसवंतनगर के जनकपुर गांव में भी एक कथावाचक की पिटाई हुई थी.. इन कथावाचक का नाम पंकज उपाध्याय है. उनके परिवार का आरोप है कि गांव के यादव परिवार के लोगों ने कथावाचक पंकज उपाध्याय की पिटाई की