..जब ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बना लिया 'बंधक' !
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2021 07:30 PM (IST)
अमेरिका वो देश है जहां सबसे पुराने लोकतंत्र की मिसालें दी जाती हैं लेकिन कल रात हिंदुस्तान जब सो रहा था तो अमेरिकी संसद के भीतर ऐसा उपद्रव हुआ जिसने अमेरिका को ही शर्मसार कर दिया है. पूरी दुनिया तस्वीरें देखकर स्तब्ध रह गई क्योंकि किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अमेरिका में भी ऐसा हो सकता है लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास पर काला धब्बा लगाने वाली इस घटना की स्क्रिप्ट राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लिखी थी.