चीन ने किया Western Border की 3D Mapping का दावा, सटी हैं भारत समेत 11 देशों की सीमायें
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 07:09 PM (IST)
12 जनवरी को ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वेस्टर्न बॉर्डर पर जो थ्री डी मैपिंग पूरी की है उससे चीनी सेना को 20 हजार किमी लंबी पश्चिमी सीमा के हर एक सेंटीमीटर की सटीक जानकारी हासिल होगी.