समुद्री सीमा को अभेद्य बनाएगी पनडुब्बी INS करंज | Mathrubhumi
एबीपी न्यूज़ | 09 Mar 2021 06:06 PM (IST)
आज के एपिसोड में देखिए भारतीय नेवी को मिलने वाले एक ऐसे हथियार की जो हमारी समुद्री सीमा को अभेद्य बनाने के लिए बेहद मज़बूत दीवार का काम करेगी, और उरी पहुंचे एक्टर विकी कौशल क्यों हो गए भावुक. कल का दिन भारतीय नेवी के लिए बहुत अहम दिन है, स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी INS करंज नेवी में कमीशन हो जाएगी.