हिंदुओं के पक्ष में आया फैसला, मुस्लिम पक्ष जाएगा HC, KP Maurya बोले- करवट लेती मथुरा, काशी | Matrabhumi
ABP News Bureau | 12 Sep 2022 05:30 PM (IST)
देश को आज सुबह से जिस फैसले का इंतजार था वो आ गया है। वाराणसी का ज्ञानवापी - शृंगार गौरी केस अदालत में सुनने लायक है या नहीं, इस पर फैसला आ गया है। वाराणसी की जिला अदालत ने साफ कर दिया है कि ये मामला अदालत में सुनने लायक है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। कोर्ट ने आज हिंदू पक्ष के हक में फैसला दिया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज कर दी है। अब मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट जाने की बात की है।