J&K: भिंबर गली सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर | मातृभूमि | 26.11.2021
ABP News Bureau | 26 Nov 2021 05:26 PM (IST)
पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है. भारतीय सुरक्षाबलों ने आंतकी संगठनों के एक बड़े गाइड हाजी आरिफ को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास मार गिराया, जबकि खबर लिखे जाने तक उसके दो साथियों के साथ मुठभेड़ जारी थी. हाजी आरिफ पहले पाकिस्तानी फौज में ही था, लेकिन आंतकी तंजीमों के साथ उसके संबंधों को देखते हुए पाक प्रशासन ने उसे सीमा के पास ही जमीन दे दी थी और उसे पाकिस्तान के धारकुंडी खुरैटा सेक्टर का लॉन्च पैड कमांडर भी बना दिया था.