भारत पर बड़ा साइबर हमला, हैकर्स कंपनियों, बैकों को निशाना बना रहे
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 05:39 PM (IST)
पिछले साल जून में जब गल्वन घाटी में भारतीय सेना ने चीन को धूल चटायी. तब अक्टूबर में चीन ने अपनी खीझ मुंबई के बिजली घर पर साइबर अटैक के रूप में निकाली.