एक बार फिर 2020 का दर्द लौट रहा वापस, Lockdown के डर से महानगरों में पलायन का सिलसिला शुरू |08 April
एबीपी न्यूज़ | 08 Apr 2021 05:51 PM (IST)
देश एक बार फिर बेहद मुश्किल हालातों से घिर गया है. कोरोना ने एक बार फिर सिर उठा लिया है. इस बार खतरा पहले से ज्यादा बड़ा है. लॉकडाउन की बात चलने लगी है. इसी डर से प्रवासी लोगों ने एक बार फिर रेलवे स्टेशनों का रूख कर लिया है. लॉकडाउन में फंसने के डर से इन्होंने गांव वापसी शुरू कर दी है.