Ludhiana Blast में बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 24 Dec 2021 07:33 PM (IST)
कल लुधियाना कोर्ट में हुए धमाकों के बाद आज केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जांच अपने हाथों में ली है, जांच की परते जैसे जैसे खुल रही हैं नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं... वहीं चुनावी फिजा के बीच पाकिस्तान भी सीमा पार से पंजाब को दहलाने की साजिश में जुटा है.