जम्मू में फिर दिखा ड्रोन, क्या अगस्त महीने में हो सकता है कोई बड़ा अटैक? | मातृभूमि
ABP News Bureau | 21 Jul 2021 06:00 PM (IST)
15 अगस्त, यानी हमारी आजादी का दिन, पाकिस्तान और उसकी आतंकी ब्रिगेड इस दिन हमला करने की कोशिश में रहते हैं, आज फिर जम्मू में ड्रोन दिखा, सवाल ये है कि क्या 15 अगस्त पर पाकिस्तान कोई बड़ा हमला करने वाला है, ये सवाल इसलिए क्योंकि बार-बार ड्रोन का दिखना सबूत है पाकिस्तान की नापाक साजिशों का