Meerut में Akhilesh Yadav - Jayant Chaudhary की साझा रैली, अखिलेश ने कहा - सत्ता में आए तो... | Matrabhumi
ABP News Bureau | 07 Dec 2021 06:23 PM (IST)
मेरठ में आज समाजवादी पार्टी और आरएलडी की साझा रैली हुई. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये गठबंधन ही बीजेपी को यूपी से बाहर भेजेगा.