Aero India 2021 का आज से हुआ भव्य आगाज, हिंदुस्तान ने दिखाई दुनिया को अपनी ताकत | मातृभूमि
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 07:24 PM (IST)
हिंदुस्तान एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा. पिछला साल पड़ोसी देशों के साथ तनाव भरा रहा है लेकिन भारत ने चीन की हर आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब भारत दुनिया को बता रहा है कि वो जवाब भी देगा और जवाब देने वाले हथियारों के लिए हाथ नहीं फैलाएगा.. बल्कि देश में ही उन हथियारों को बनाकर पूरी दुनिया तक पहुंचाएगा. इसकी मिसाल हिंदुस्तान ने बेंगलुरू में शुरु हुए एयरशो में दी है.