शी का तुगलकी फरमान..धधक उठा चीन ! विरोध प्रदर्शन पर पाबंदी | Masterstroke
ABP News Bureau | 30 Nov 2022 11:40 PM (IST)
पाकिस्तान में एक वायरस..इंग्लैंड की टीम को परेशान कर रहा है...तो वहीं चीन में ..कोरोना वायरस...वर्क फ्रॉम होम में लगा हुआ है...ऐसा इसलिए क्योंकि ..वुहान की लैब से जो वायरस निकला था..जिसने दुनिया को कोरोना जैसा महामारी दी...वही कोरोना अब चीन की सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब बन चुका है...कई रिपोर्ट्स कहती है कि प्रेसिडेंट जिनपिंग जानबूझकर ...कोरोना वायरस की आड़ में...अपनी अथॉरिटी को लागू रखना चाहते हैं