Maharashtra की जनता को उद्धव ठाकरे का संबोधन, कहा- फिर लग सकता है लॉकडाउन? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 02 Apr 2021 10:57 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक 47,827 नए मामले सामने आए हैं. इतने ही समय में 202 लोगों की मौत हुई. केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8832 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. पहली बार है जब मुंबई में एक दिन में 8800 से अधिक लोग एक दिन में संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 29,04,076 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.