क्या भारत में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को हरी झंडी मिलेगी?
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 02:09 AM (IST)
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को दुनिया में मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश है. ब्रिटेन में नियामकों ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी पाया है, जिसके बाद लोगों के इस्तेमाल के लिए इस वैक्सीन को हरी झंडी दी गई है. वहीं अब भारत में भी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. भारत में बड़े पैमान पर ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है. भारत के लिहाज से इस वैक्सीन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका स्टोर करना दूसरी वैक्सीन के मुकाबले बहुत ही आसान है. साथ ही ये वैक्सीन सस्ता है.