-70 डिग्री तापमान वाले वैक्सीन को पूरी दुनिया में कैसे पहुंचाएगा Pfizer? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 04 Dec 2020 11:18 PM (IST)
फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन का रखरखाव काफी अहम है. इस वैक्सीन को लगभग -70C पर संग्रहित किया जाना चाहिए. इस वैक्सीन को एक बार अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के बाद इसे फ्रिज में पांच दिनों तक रखा जा सकता है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में तापमान अलग है. भारत गर्म देशों की लिस्ट में आता है. ऐसे में भारत के तापमान के हिसाब से ये वैक्सीन भारत के लिए सौगात नहीं है. लेकिन फाइजर ने अब इसका भी तोड़ निकाल लिया है.