क्या हिंदू Kashmir में जाएगा तो मारा जाएगा ? | Master Stroke
ABP News Bureau | 03 Jun 2022 11:09 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल के बीच शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. इस बीच सरकारी सूत्रों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों टारगेट किलिंग का उद्देश्य राज्य में माहौल ख़राब करना है. सूत्रों के कहना है कि घाटी में डर का माहौल पैदा करने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पोस्टिंग दी जा रही है. हालांकि सरकारी सूत्रों ने साफ़ कर दिया कि फ़िलहाल ऐसे सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर जम्मू क्षेत्र में करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि ऐसा करना आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब बनाना होगा.