क्या 2024 में अमेरिका का राष्ट्रपति एक हिंदू होगा? देखिए इस दावे में कितना दम | US Elections 2020
एबीपी न्यूज़ | 02 Nov 2020 10:52 PM (IST)
अमेरिका में अगले कुछ सालों में सम्भव है हिन्दू नाम वाला राष्ट्रपति? नम्रता रंधावा( निक्की हैली) या कमला देवी (कमला हैरिस) जैसे नाम व्हाइट हाउस की रेस में मजबूत दावेदार हैं? संभावनाओं भरे यह सवाल अब अमेरिकी राजनीति में भारतीय मूल के अमेरिकियों की बढ़ती भागीदारी के साथ तेजी से आकार ले रहे हैं.
बीते कुछ सालों के दौरान अमेरिकी राजनीति में बाकायदा हिंदू, सिख आदि भारतीय मूल की धार्मिक पहचान वाले लोग अपनी राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराने में जुटे हैं. रिपब्लिकन हिंदू और डेमोक्रेट हिंदू राजनीति के दोनों सिरों पर तेजी से उभरे हैं. इतना ही नहीं अमेरिकन हिंदू कोएलिएशन जैसे नए संगठन अब गैर-भारतीय मूल के हिंदुओं को समेटते हुए अधिक सशक्त सियासी प्रेशर ग्रुप बनाने में लगे हैं.