महंत Narendra Giri के सुसाइड नोट से क्यों बढ़ा Suspense ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 21 Sep 2021 10:29 PM (IST)
ABP न्यूज पर महंत का सुसाइड नोट सामने आने के बाद इस मिस्ट्री की परतें कई खुलीं तो कई और उलझ गईं, पुलिस ने खुदकुशी मामले में जो FIR दर्ज की है, उसमें सिर्फ महंत के शिष्य आनंद गिरि का नाम है. लेकिन सुसाइड नोट में आनंद के साथ साथ दो और लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं. सवाल ये है कि FIR में उनके नाम क्यों नहीं लिखे गए है.