किसान आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी और अराजकता का जिम्मेदार कौन? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 26 Jan 2021 11:09 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि हमारे जवानों ने रैली की शर्तों के अनुपालन के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय से काफी पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया.