देश को तोड़ने वाली साजिश के पीछे कौन? | Masterstroke
एबीपी न्यूज़ | 16 Feb 2021 10:18 PM (IST)
देश विरोधी साजिश के तार का एक छोर पकड़ कर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी, साजिश में शामिल खालिस्तानी संगठनों के नकाब उतरने लगे, इनकी पहचान होती ही ये साफ हो गया कि विदेशों में बैठकर जो लोग अब तक अलग अलग भारत विरोधी साजिशों का तानाबाना तैयार करते थे, उन सभी ने हाथ मिला लिया है और उन्होंने एक होकर 26 जनवरी की हिंसा और फिर भारत को बदनाम करने का प्रोपगैंडा शुरु किया