कुदरत के इस 'प्रहार' की वजह क्या है ? लापरवाही और तबाही का कनेक्शन समझिए
ABP News Bureau | 26 Jul 2021 10:16 PM (IST)
देश के तमाम राज्यों में इस वक्त बारिश, बाढ़ से हुई तबाही नज़र रही है...लेकिन सबसे ज्यादा बेहाल महाराष्ट्र नजर आ रहा है... महाराष्ट्र में 164 लोगों की जान जा चुकी है... 9 जिलों में बाढ़ का कहर दिख रहा है..