Congress करे तो सेक्युलर, बीजेपी करे तो कम्युनल, ये कौन सा NRC ? Master Stroke Full
ABP News Bureau | 25 Dec 2019 11:37 PM (IST)
NPR और NRC का कन्फ्यूजन आज और उस वक्त बढ़ गया जब UPA सरकार के वक्त का सरकारी दस्तावेज सामने आया. उस दस्तावेज में भी NPR को NRC का पहला कदम बताया गया था. तो सवाल है कि क्या मनमोहन सिंह की UPA सरकार भी NRC लाने वाली थी. हमारी आज की रिपोर्ट नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर पड़ी भ्रम की धूल को हटाने का काम करेगी. इस रिपोर्ट में आपको UPA और NDA की सरकारों के NPR का फर्क पता चलेगा और ये समझ में भी आएगा कि विपक्ष इसे NRC का पहला कदम क्यों बता रहा है.