क्या पुलिस ने जामिया की लाइब्रेरी में पढ़ रहे निर्दोष छात्रों को पीटा ? Master Stroke Full 17.02.2020
ABP News Bureau | 17 Feb 2020 11:12 PM (IST)
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज के बहाने छिड़ा हुआ है. जामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. तब भी पुलिस की खूब आलोचना हुई थी लेकिन इस हिंसा के दो महीने बाद अचानक से अब जामिया के अंदर छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें पुलिस लाइब्रेरी में छात्रों पर लाठी बरसाती दिख रही है. इन्हीं Videos में कुछ छात्र मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं और उनके हाथों में पत्थर भी हैं. सवाल ये है कि दो महीने के बाद ये वीडियो अचानक से कैसे जारी हो गए ? इन Videos को वायरल करने के पीछे मंशा और नीयत क्या है ? ये सवाल अपनी जगह हैं, लेकिन वीडियो की हकीकत क्या है. क्या पिटने वाले छात्र बेगुनाह हैं या पत्थर चलाने के कारण छात्रों को पीटा गया.