देश के श्मशान थक गए, कब्रिस्तान भर गए.. देखिए Corona का कहर | मास्टर स्ट्रोक | 15 April 2021
ABP News Bureau | 15 Apr 2021 11:39 PM (IST)
कोरोना ने इस कदर तबाही मचाई है कि लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं, रेमडेसेविर इंजेक्शन के लिए संघर्ष कर रहे हैं... अस्पतालों में बेड्स के लिए वेटिंग चल रही है... और ये वेटिंग मरने के बाद भी खत्म नहीं हो रही.... ये आपको सुनने में बहुत ज्यादा असंवेदनशील लग सकता है, लेकिन ये सच है कि श्मशान घाटों पर भी वेटिंग चल रही है. कोरोना से बचकर जीने के लिए तो संघर्ष है ही, मरने के बाद जलने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है... देश के ज्यादातर बड़े शहरों का यही हाल है... श्मशान घाटों में लकड़ियां और कब्रिस्तानों में जमीन कम पड़ रही है.