Imran का सच बताया Pakistan के 'सच्चे हिंदुस्तानी' Altaf Hussain ने, भारत में बसना चाहते हैं । Master Stroke
ABP News Bureau | 21 Nov 2019 11:16 PM (IST)
मास्टर स्ट्रोक में आज हमारे साथ अल्ताफ हुसैन मेहमान के तौर पर जुड़ रहे हैं. अल्ताफ को हम पाकिस्तान का सच्चा हिंदुस्तानी कह सकते हैं. वो पाकिस्तान की पार्टी MQM के फाउंडर हैं. इन दिनों ब्रिटेन में रह रहे हैं. इमरान खान से बहुत नाराज हैं. पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने बयां करते हैं. वो पाकिस्तान को सुधारना चाहते हैं लेकिन उनकी सुनी नहीं जाती है. अल्ताफ हुसैन पाकिस्तान में मुहाजिरों की आवाज हैं, मुहाजिर उन मुसलमानों को कहते हैं, जो बंटवारे के बाद भारत से पाकिस्तान चले गये. अल्ताफ उनकी वकालत करते हैं इसलिये वो पाकिस्तान के दुश्मन बन गये हैं. अल्ताफ भारत में बसना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी को वो बहुत पसंद करते हैं.