बहुत बड़े भूकंप में तुर्की का इजमिर शहर बर्बाद । Master Stroke (30.10.2020)
ABP News Bureau | 30 Oct 2020 11:10 PM (IST)
तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी. तुर्की के आपदा और आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था.
यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था. समुद्र में आए भूकंप की वजह से पानी शहरी इलाकों में आ गया.